Friday, January 25, 2008

भगवान श्री एकलिंगनाथ (Shri Eklingh Nath)

मेवाड के प्रसिद्ध दर्शनीय तीर्थधामों में से एक प्रसिद्ध विश्‍व प्रसिद्ध भगवान श्री शिव का मन्दिर (Lord Shiva Temple) जो श्री एकलिंगनाथ के नाम से जाना जाता है। यह स्‍थान कैलाशपुरी के नाम से भी जाना जाता है, राजस्‍थान के विश्‍व प्रसिद्ध नगर और झीलों की नगरी उदयपुर से 20 किलोमीटर दूर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर उत्तर दिशा में स्थित है। यहॉं का शिव मन्दिर 1400 वर्षों पुराना है। श्री एकलिंगनाथ मेवाड के महाराणाओं के आराध्‍य और मेवाड के कुलपुरूष भी माने जाते हैं। मेवाड के महाराणा भगवान श्री एकलिंगनाथ (शिव) को मेवाड का अधिपति मान स्‍वयं को मेवाड का दीवान (Prime Minister) मान मेवाड का शासन प्रबन्‍ध करते थे। जो लोकतन्‍त्र की बहुत बडी मिसाल है।


श्री एकलिंगनाथ जी (कैलाशपुरी) में दर्शनों का समय
दूरी – उदयपुर से (20 किमी)
दर्शन – प्रात: 4.15 से 6.45 तक
मध्‍याह्न 10.30 से 1.30 तक
सायंकाल 5.30 से 7.45 तक
दर्शन सम्‍पूर्ण पूजा पर्यन्‍त खुले रहते हैं जिसमें दर्शन लगभग ढाई घण्‍टे होते हैं।

No comments: